कश्मीर को ईएसआई-पीएफ कमेटी की कमान

By: Sep 29th, 2017 12:10 am

संजय आहुजा देखेंगे उद्योग विंग, लघु उद्योग भारती ने गठित की कमेटियां

NEWSबददी— सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के पैरोकार के रुप में माने जाने वाले औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती ने कार्य विस्तार को बढ़ावा देने के लिए दो कमेटियों का गठन कर वरिष्ठ उद्यमियों को इसकी कमान सौंपी है। महत्त्वपूर्ण ईएसआई/पीएफ/ लेबर कमेटी की कमान युवा उद्यमी कश्मीर सिंह ठाकुर व उद्योग विंग की कमान संजय आहुजा को सौंपी है। कश्मीर सिंह ठाकुर जीएमपी टेक्नीकल उद्योग में मानव संसाधन विकास विभाग में प्रभारी के रुप में कार्य करते हैं। वह लंबे समय से ईएसआई-पीएफ व श्रम विभाग का काम देखते हैं। उनकी संगठन के प्रति निष्ठा व समर्पण को देखते हुए लघु उद्योग भारती बददी इकाई के अध्यक्ष संजय बतरा ने उनको इस कमेटी के चेयरमैन के पद पर तैनाती दी है। वह इस पद पर रहकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की तमाम दिक्कतों को सरकार के समक्ष उठाएंगे व प्रशासन के साथ तालमेल बनाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App