कांगड़ा में खुला ब्लैकबेरी का शोरूम

कांगड़ा —  ब्लैकबेरी शोरूम का विधिवत उद्घाटन गुरुवार को ‘मिसेज  इंडिया’ ओसीन  ग्लोब पूजा नेगी राजटा ने किया। इस मौके पर आयोजित समारोह में  उन्होंने  अपने उद्बोधन में कहा कि उन्हें देश-विदेश में जो सम्मान मिला है उससे वे बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ब्रांडेड शोरूम खुलने  से एक तरक्की का एक दौर शुरू हुआ है उससे लोगों को आधुनिक युग के परिधान अपने ही शहर में उपलब्ध हो जाते हैं। साथ ही ऐसे शोरूम खुलने से युवा वर्ग भी रोजगार से जुड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल’ के मंच से उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिला है। डा. राजटा ने बताया मिस इंडिया ग्लोब में भारत का प्रतिनिधित्व करने के उनके जीवन के अनूठे अनुभव थे। पूजा राजटा ने कहा कि जीवन मे संघर्ष करने का जज्बा हो तो मुश्किलें आड़े नहीं आया करती। इस अवसर पर कंपनी के आरएसएम विनय राय ने कहा कि ब्लैकबेरी एक भारतीय फॉर्मल कैजुअल व पार्टी वेयर ब्रांड है, जो कि  वर्ष 1991 में शुरू हुआ था। उन्होंने बताया कि ब्लैकबेरी के 216 शोरूम पूरे भारत में उपलब्ध हैं, जबकि हिमाचल में यह दूसरा  शोरूम है। श्री राय ने बताया कि शोरूम में मैन्स  की कंप्लीट रेंज मौजूद है, जिसमें कोट, सूट, जैकेट, स्वेटर, ट्राउजर, शर्ट, शूज और एक्सरसाइज की एक अच्छी कलेक्शन उपलब्ध रहेगी । शोरूम के उद्घाटन अवसर पर  ‘मिस हिमाचल फाइनलिस्ट’ और फेयर नेस क्रीम की ब्रांड एंबेसेडर ईशा गुप्ता भी मौजूद थी।  इस अवसर पर शाम को फैशन शो का भी आयोजन किया गया, जिसमें युवतियों ने रैंप पर कैटवॉक कर  जलवे बिखेरे। फैशन शो के मौके पर  ‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट पलक शर्मा और  अनिता उत्तर प्रदेश सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद थे । उद्घाटन अवसर पर एरिया मैनेजर अश्वनी कुमार,  डा. संदीप महाजन, डा. नीना पाहवा, तपेंद्र ठाकुर, गौरव कुमार, सुभाष भसीन, डा. संगीत  वर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, सुनील डोगरा व संजीव कतना सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। ब्लैकबेरी शोरूम के प्रबंध निदेशक प्रशांत भसीन ने इस मौके पर सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।