कानम स्कूल में सजा विज्ञान मेला

रिकांगपिओ —  जिला किन्नौर के पूह खंड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कानम में पूह खंड के तीन दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। इस सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष केसर नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने वाल वैज्ञानकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है तथा वे अपने छात्र जीवन में निरंतर विज्ञान के विषय में नई-नई जानकारी प्राप्त करें। इस दौरान उन्होंने छात्रों से  विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने का भी आह्वान किया। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक गणेश नेगी ने बताया कि इस सम्मेलन में पूह खंड की 19 पाठशालाओं के 100 वाल विज्ञानिक भाग ले रहे हैं तथा इसमें कनिष्ठ, वरिष्ठ व सीनियर सेकेंडरी वर्ग की विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान क्रिया कलाप, विज्ञान मॉडल, मैथेमेटिक्स  व ओलंपियाड आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। वहीं इस अवसर पर पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विज्ञान के युग में बच्चे अच्छे से पढ़ाई करें ताकि अच्छे समाज का निर्माण किया जा सके।