कार चालक का बिना हेल्मेट चालान

By: Sep 7th, 2017 12:15 am

सुंदरनगर ट्रैफिक पुलिस का कारनामा; लिखा अगस्त में भुगतो

newsसुंदरनगर — सुंदरनगर ट्रैफिक पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है।   ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक का बिना हेल्मेट के चालान काट दिया  है। हद तो तब हो गई जब पुलिस कर्मी ने चालान भुगतने की तारीख अगस्त महीने की डाल दी।   वहीं, जिस कार मालिक का चालान किया गया है। उसने पुलिस मुख्यालय में ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवा दी है। उसका कहना है कि पुलिस ने उसे रोका और चालान काट दिया है। हैरानी की बात  तो यह है कि चालान बिना हेल्मेट का किया गया है।  ट्रैफिक पुलिस  कर्मी के इस कारनामे के आगे पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी जवाब देने को तैयार नहीं हैं। क्योंकि चालान गलती से दोपहिया वाहन का काट दिया गया हो, लेकिन चालान भुगतने की तारीख भी एक माह पूर्व की डाल दी है।  टै्रफिक पुलिस कर्मी ने एक  बाद एक दूसरी गलती कर डाली है, जिससे प्रतीत होता है कि पुलिस   मनमाने रवैये से चालान काट रही है और आम जनता को तंग कर रही है।   उधर, डीएसपी तरनजीत सिंह का कहना है कि मामले की गहनता से जांच होगी। अगर गलती की गई होगी तो उसका सुधार किया जाएगा। बहरहाल पीडि़त ने शिकायत कर दी है। वहीं पीडि़त का कहना है कि पुलिस कर्मी ने पहले तो उससे बदतमीजी की और बाद में बिना हेल्मेट का चालान थमा दिया है। उसका कहना है कि पुलिस  मनमाने रवैये से लोगों को तंग करती है। उन्होंने उक्त कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App