किसी सूरत सहन नहीं ठेका

बंजार —  नगर पंचायत बंजार के वार्ड नंबर पांच में ठेका खुलने से वहां रह रहे लोगों में भारी रोष है। क्षेत्र के लोगों के अनुसार शराब का ठेका वहां खुलने से रह रहे परिवारों तथा स्कूल सहित कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई खराब होगी। लोगों का कहना है कि शराब के ठेके को कहीं एकांत जगह पर खोला जाए, ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे। लोगों का कहना है कि जिसके मकान में ठेका खुला है, वह स्वयं पंचायत प्रतिनिधि है। उससे भी लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। लोगों की मानें तो स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एसडीएम बंजार को ज्ञापन सौंपेगा। स्थानीय दलीप कुमार, ओम प्रकाश, प्रीतिका, पूर्व पार्षद लता चौहान, हेम राज, श्यामदासी रीतु, रजनी, नरातमु देवी, अंजु, लता, नीतु, नारा देवी, आशा देवी, मीना देवी, हेम, संगत राम, दीवान चंद व खेम चंद आदि लोगों का कहना है कि शराब के ठेके को यहां से जल्द बदला नहीं गया तो लोग धरना-प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे। लोगों ने बताया कि यदि ठेका यहां पर खोला गया, तो ठेके से शराब की बोतलों व पेटियों को सड़कों पर फेंका जाएगा।

ठेका ही क्यों, कुछ और ही खोल दो…

शराब ठेके का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि यहां पर अगर कुछ खोलना ही है तो कुछ और खोल दो,पर ठेका ही क्यों खोलना है। सरकार यहां पर जूस कार्नर ही खोल दे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसका लाभ उठा पाएं,पर रिहायशी इलाके में ठेका ही क्यों खोलना,यह समझ से परे है। सरकार और प्रशासन को इस संदर्भ में सोचना चाहिए।