कुमारी शीला ने पेश की दावेदारी

By: Sep 28th, 2017 12:05 am

सोलन —  सोलन निर्वाचन क्षेत्र से कुमारी शीला भाजपा की टिकट पर चुनावी समर में उतरने को बेताब है। बीते विधानसभा चुनाव में भी वह भाजपा की टिकट पर इस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकी है। कुमारी शीला वर्तमान में जिला परिषद सदस्य हैं तथा बीते कई दशकों से पंचायती राज संस्थाओं में लगातार विजयी प्रदर्शन जारी रखी हुई हैं। वह पूर्व में जिला परिषद अध्यक्ष व बीडीसी की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं। बीते जिला परिषद चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की रीता ठाकुर को करीब 600 मतों से पराजित किया था। राजनीति में एक फाइटर के नाम से मशहूर शीला कुमारी के बारे में कहा जाता है कि किसी भी चुनाव में विजय या पराजय होने के बाद भी वह अपना जनसंपर्क अभियान नहीं छोड़ती। आम जनता से उनका लगातार संवाद बना रहता है तथा सुख-दुख में अक्सर शरीक होना उनकी दिनचर्या का एक अहम हिस्सा है। बीते विधानसभा चुनाव में अल्प अंतर से हारने के बावजूद भी कुमारी शीला ने प्रत्येक बूथ में कार्यकर्ताओं के पास जाना नहीं छोड़ा तथा इसी के परिणामस्वरूप 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को सोलन निर्वाचन क्षेत्र से करीब पांच हजार मतों की लीड प्राप्त हुई। पंचायती राज संस्थाओं में लगातार जीत अर्ज करती आ रही शीला कुमारी के बारे में यह भी कहा जाता है कि सक्रिय राजनीति में आने के लिए उनके पास कोई पारिवारिक जिम्मेदारी नहीं है। अविवाहिता होने के कारण उन्हें परिवार के पालन-पोषण की चिंता नहीं है तथा पूरा ध्यान वह सामाजिक कार्यों में लगा सकती हैं। स्वच्छ छवि के कारण वह भाजपा आलाकमान में भी पैंठ रखती है। कुमारी शीला का दावा है कि वह सोलन निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की टिकट के लिए आवेदन अवश्य करेंगी तथा कांगे्रसी प्रत्याशी को बडे़ अंतर से हराएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App