कुल्लू में इंडिया-आस्ट्रेलिया फैशन शो

By: Sep 7th, 2017 12:15 am

भुट्टिको-आस्ट्रेलियन वूलमार्क कंपनी एक साथ करेंगे आयोजन, जिला का सर्वे कर लौटी टीम

newsकुल्लू— देवभूमि कुल्लू में इंडिया और आस्ट्रेलिया का मेगा इवेंट फैशन शो होने जा रहा है। ग्रोन इन आस्ट्रेलिया और मेक इन इंडिया के तहत मेगा इवेंट होगा। देश  ही नहीं, सात समंदर पार कुल्लवी शॉल में पहचान बना चुकी भुट्टिको को-आपरेटिव सोसायटी और आस्टे्रलिया की वूलमार्क कंपनी हैंडलूम की मार्केटिंग करने के लिए सामूहिक रूप से मेगा इवेंट का आयोजन कर रही है। इतना बड़ा इवेंट पहली बार होने जा रहा है। हालांकि पिछले साल भी भुट्टिको ने फैशन शो इवेंट का आयोजन किया था, जिसमें भुट्टिको को काफी लाभ मिल चुका है। अब इस बार आस्ट्रेलियन वूलमार्क कंपनी के साथ इवेंट करने का फैसला लिया है। इस महीने यह फैशन शो कुल्लू की वादियों में होगा। वूलमार्क कंपनी कुल्लू इसका सर्वे कर लौट गई है। भुट्टिको ने आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। कंपनी ने फैशन शो करवाने के लिए नेचर पार्क मौहल, झीड़ी, रायसन, भुट्टिको आर्चिड का सर्वे किया है। इनमें से एक जगह कंपनी सिलेक्ट करेगी, जहां मेगा इवेंट होगा। इवेंट में वूलमार्क हेड के साथ मुबंई और स्थानीय मीडिया भी मौजूद रहेगा। इवेंट में इंटरनेशनल मॉडल्ज आएंगे। कहां-कहां से मॉडल्ज भाग लेंगे, इसका चयन कंपनी करेगी। नेशनल स्तर पर आयोजित होने वाले इस फैशन शो से हथकरघा को भी वृद्धि मिलेगी। भुट्टिको सोसायटी के अनुसार मेगा इवेंट से कुल्लू के हैंडलूम काफी विख्यात होगा। इससे हिमाचल और कुल्लू नहीं, बल्कि देश का नाम अग्रसर हो रहा है। इसी माह होने वाले इस इवेंट में आने वाले मॉडल्ज को ड्रेस, रहने और फूड का इंतजाम भुट्टिको करेगी, जबकि डिजाइनर वूलमार्क कंपनी का आएगा। यह इवेंट करवाने के लिए भुट्टिको सोसायटी ने बैठक भी आयोजित की, जिसमें कार्यक्रम करवाने के लिए रूपरेखा तैयार कर दी है। इस इवेंट के लिए भुट्टिको भी लाखों रुपए खर्च करने जा रही है।

नए उत्पादों की शुरुआत

भुट्टिको को-आपरेटिव सोसायटी इसी महीने होने वाले अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में तीन-चार के करीब नए उत्पादों को शुरुआत कर रही है, जिसमें ताने का धागा, स्टाल, रेडिमेट गारमेंट्स और ट्वीट आदि हैं। उत्पाद सोसायटी के पास उपलब्ध हैं, लेकिन इसकी शुरुआत अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा से होगा, क्योंकि दशहरे उत्सव में विश्वभर के लोग आते हैं, जिससे सभी भुट्टिको की इस उपलब्धि से भी रू-ब-रू होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App