क्रशर मालिकों को जोर का झटका

ठाकुरद्वारा  —  मंड मियानी  पंचायत के गांव मंड मझवां में लगे स्टोन  क्रशर की खिलाफत तेज हो गई है। यहां क्रशर उद्योग चलने को बिल्कुल तैयार है,लेकिन जिस सरकारी   रास्ते से उद्योग में तैयार रेत- बजरी और गाडि़यां जाएंगी,वह रास्ता सरकार के कागजों में कहीं 10 मीटर और कहीं 5 और कहीं 3 मीटर है । अब रास्ते से सटे घरों के लोगों का कहना है कि भारी वाहनों से उनके भवनों को नुकसान होगा,सरकार और प्रशासन इस पर रोक लगाए। दूसरी ओर रास्ते गुरुवार को रास्ते  की निशानदेही के लिए इंदौरा के तहसीलदार ज्ञान चंद भारद्वाज, इंदौरा पुलिस थाना के अतिरिक्त प्रभारी सुभाष राणा दल बल संग मौका पर पहुंचे। इस दौरान प्रशासन ने लोगों की बात मानते हुए फसल की कटाई तक निशानदेही टालने का फैसला लिया। इस फैसले पर क्रशर मालिकों ने सरकार और प्रशासन से ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि करोड़ों का निवेश करने पर भी उन्हें हतोत्साहित किया जा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !