खनन शुल्क का करेंगे स्थायी समाधान

धर्मशाला —  शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक हिमाचली को आत्मनिर्भर बनाने और सभी के जीवनस्तर में व्यापक सुधार लाने के लिए कार्य कर रही है। अपनी इसी प्रतिबद्धता के अनरूप लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही सरकार ने धर्मशाला के खनियारा में स्लेट खनन आरंभ करने के लिए अपने स्तर पर केंद्र सरकार को नेट प्रेजेंट वेल्यू (एनपीवी) की एक करोड़ 65 लाख धनराशि जमा करवाने का निर्णय लिया है। सरकार का प्रयास है कि खनियारा क्षेत्र के लोगों को खनन शुल्क चुकाने में आ रही समस्या का स्थायी समाधान हो और इस कार्य से रोजी रोटी कमाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी से जूझना पड़े। सुधीर शर्मा गुरुवार को  ग्राम पंचायत सौकनी दा कोट में क्षेत्रवासियों और लघु स्लेट ठेकेदार एसोसिएशन द्वारा उनके लिए आयोजित आभार समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इन खदानों से खनियारा के चार हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। खनियारा की स्लेट खदानें क्षेत्रवासियों की आर्थिकी का मुख्य साधन रही हैं। लंबे समय से क्षेत्र के लोग परोक्ष या अपरोक्ष रूप से इन स्लेट खदानों से लाभान्वित होते रहे हैं तथा क्षेत्र में 25 हैक्टेयर जमीन पर खनन कार्य होता है। सुधीर शर्मा ने कहा प्रदेश सरकार आम लोगों की समस्याओं के हल के लिए हर संभव कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि योल कैंट बोर्ड भारत का पहला कैंट बोर्ड है, जिसे जनता की सुविधा एवं मांग के मद्देनजर भंग करने की स्वीकृति दी गई है। कार्यक्रम में महापौर रजनी ब्यास, उप महापौर देवेंद्र जग्गी, शहरी कांग्रेस की महासचिव एवं रू-ब-रू कार्यक्रम की संचालिका शकुन मनकोटिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश धीमान, एसडीओ लोक निर्माण विभाग सुशील डढवाल, सोकणी दा कोट की प्रधान ममता, उपप्रधान सुभाष चंद, खंड विकास अधिकारी कुलवंत सिंह, पार्षद शुभम सूद आदि लोग उपस्थित थे।

दस लाख से संवरेगा नड्डी अखाड़ा

धर्मशाला — शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने मैक्लोडगंज छिंज मेला के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए दंगल मैदान के सुधारीकरण तथा रास्ता पक्का करवाने के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। इससे पूर्व शहरी विकास मंत्री ने छिंज में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इससे पूर्व, शहरी विकास मंत्री ने शिल्ला में गोरखा कल्याण सभा भवन का शिलान्यास किया और इसके लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर उप महापौर देवेंद्र जग्गी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश धीमान, नगर निगम पार्षद औंकार नैहरिया, दावा रिंचेन, मेला कमेटी के प्रधान दिनेश कपूर सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !