खली ने बताया वोट का मोल

नाहन  —  घर-घर अलख जगाओ भाइयों पात्र लोगों के वोट बनाओ भाइयों  का नारा डब्लयूडब्लसयूएफ  के  ख्याति प्राप्त रेसलर दलीप सिंह राणा ऊर्फ  दि ग्रेट खली ने आज नाहन के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तथा बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में बच्चों को संदेश के रूप में दिया । स्कूल के  विद्यार्थी  दि ग्रेट खली को अपने मध्य पाकर  और उनका संदेश सुनने के लिए काफी उत्साहित देखे गए ।जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर द्वारा जिला में स्वीप अभियान को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के लिए दि ग्रेट खली को प्रमुख प्रचारक अर्थात आइकन के रूप में मनोनीत किया गया है, ताकि दि ग्रेट खली के माध्यम से जिला में नए मतदाताओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित हो सके । अपने संबोधन में दि ग्रेट खली ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि सिरमौर जिला एवं प्रदेश में जिन युवाओं ने  पहली जनवरी 2017 को 18 वर्ष अथवा इससे अधिक  आयु पूर्ण कर ली है ऐसे सभी युवा 30 सितंबर तक अपने नाम का पंजीकरण मतदाता सूची में अवश्य करवाऐं । इससे पहले उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने दि ग्रेट खली का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सिरमौर जिला में स्वीप कार्यक्रम प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया जा रहा है जिसके तहत नए मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए जागरूक किया जा रहा है