खसरे के टीके से 13 छात्र बीमार

By: Sep 8th, 2017 12:08 am

भरेड़ी स्कूल में इंजेक्शन लगते ही बिगड़ी तबीयत, घायल अस्पताल में भर्ती

newsभोरंज  – खसरा रूबेला टीकाकरण ने भोरंज के 13 स्कूली छात्रों को अस्पताल पहुंचा दिया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी में छात्रों को लगाए गए टीकों के बाद अचानक इन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में इन छात्रों को उपचार के लिए भोरंज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के बाद अब सभी छात्रों के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है। गुरुवार को भोरंज में पेश आई इस घटना के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। टीककारण के बाद अस्पताल में भर्ती हुए छात्रों की सूचना मिलते ही एसडीएम भोरंज व बीएमओ भी तुरंत अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल में पहुंचकर बच्चों से बातचीत की और उनका कुशल क्षेम पूछा। लिहाजा इस घटना के बाद टीकाकरण को लेकर लोग भी भयभीत हो गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी के करीब 250 छात्रों को खसरा रूबेला के टीके लगाए गए। इस टीकाकरण के बाद अचानक कुछ बच्चों को उल्टियां शुरू हो गई। कुछ बच्चों को चक्कर आने लगे और कंपकंपी महसूस करने लगे। यह देख स्कूल में हड़कंप मच गया। पहले छह बच्चों कि तबीयत बिगड़ी उन्हें भरेड़ी अस्पताल ले जाया गया, वहां से उन्हें भोरंज अस्पताल रैफर कर दिया गया। इसके थोड़ी देर के बाद ही सात और बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। उन्हें भी भोरंज अस्पताल पहुंचाया गया। सभी बच्चों को जैसे ही इंजेक्शन लगाए गए, उसके बाद इनमें चक्कर आने व उनके हाथ कांपने की शिकायत हुई। इसके बाद इन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से इन्हें भोरंज अस्पताल भर्ती करवाया गया है। अब सभी छात्रों की हालत अब स्थिर है। स्कूल प्रधानाचार्य मथुरा दास ने अनुसार सभी बच्चों को बुधवार को ही हिदायत दे दी गई थी कि सभी बच्चे भरपेट कहना खा कर आएं। टीकाकरण का उचित प्रबंध किया गए था। बच्चों की तबियत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था।

ये-ये बच्चे हुए बीमार

इनमें सातवीं कक्षा के तनु कुमारी, अजय कुमार, रैखल, प्रियंका शर्मा, बबिता, आठवीं कक्षा की पलक, प्रियंका, मोनिका, मुस्कान, खुशी, विशाल, अक्षय व तमन्ना हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App