खाकी समझाएगी, हेल्मेट करता है सेफ्टी

सरकाघाट, पटड़ीघाट —  सरकाघाट पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष मुहिम शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत उपमंडल की विभिन्न जगहों पर पुलिस नाके लगा कर वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के साथ ही नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इस अभियान के तहत दोपहिया वाहन चालकों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। डीएसपी सरकाघाट कर्ण गुलेरिया ने बताया कि आगामी एक पखवाड़े तक स्थानीय पुलिस का यह विशेष अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यूं तो पुलिस अकसर यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है, लेकिन इस बार एक विशेष मुहिम शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सरकाघाट थाना, हटली चौकी और भांबला चौकी के तहत दोपहिया वाहनों की चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। उन्होने बताया कि आमतौर पर देखा गया है कि दोपहिया वाहनों के सवार युवक हेल्मेट का प्रयोग करने से गुरेज कर रहे हैं और उसके बाद वे न केवल अपने जीवन को जोखिम में डालते हैं, अपितु अपने अभिवावकों के लिए भी परेशानी का सबब बन जाते हैं। इसलिए यह अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस दौरान पुलिस के जवानों को नाके बंदी करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने सभी अभिवावकों से भी आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को हेल्मेट पहनने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर उनके साथ थाना प्रभारी भारत भूषण, मुख्य आरक्षी संजीव कुमार और विनय कुमार, वीरेंद्र राव उपस्थित रहे।