खुदाई में बम का खोल मिलने से हड़कंप

पठानकोट— पठानकोट रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे कालोनी में बुधवार को सीवरेज की खुदाई करते समय बम नुमा वस्तु मिलने से कालोनी और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। खुदाई करने वाले मजदूर बम मिलने के बाद वहां से भाग खड़े हुए। सुबह साढ़े दस बजे के करीब जब यह बम नुमा वस्तु दिखाई दी तो इसकी सूचना तुरंत डिवीजन नंबर एक की पुलिस को दी गई। मौके पर इंचार्ज इकबाल सिंह पहुंचे तथा सारी स्थिति का जायजा लेने के बाद इसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को दी। बम नुमा वस्तु के आसपास मिट्टी से भरी बोरियों को रखा दिया गया, ताकि नुकसान से बचा जा सके। मौके पर डीएसपी सिटी शीतल, डीएसपी हैडर्क्वाटर राजेश मट्टू व सीआईए के इचांर्ज इकबाल सिंह भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि बम का शैल (तोप में चलाने वाला बम का खोल) है, जिससे खतरे की कोई बात नहीं है। चश्मदीद रेलवे के ठेकेदार पंकज कुमार ने बताया कि लेबर के लोग इस जमीन पर जैसे ही खुदाई करने लगे कि धातु की चीज खुदाई करते समय दिखाई दी, जो कि देखने पर बम नुमा चीज लग रही थी, जिसे देखकर सभी डर गए और इसकी सूचना तुंरत पुलिस को दे दी गई थी। पुलिस को दी गई सूचना में बताया गया कि यह धातु नुमा वस्तु बम के आकार की है, जिसकी लंबाई लगभग छह इंच और चौड़ाई चार इंच है और आगे से नुकीली है। फिलहाल पुलिस ने मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।