गगरेट में 211 छात्राओं ने दी छात्रवृत्ति परीक्षा

गगरेट —  अति निर्धन परिवारों की छात्राएं धन के अभाव में शिक्षा से वंचित न हो पाएं, इसके लिए ल्युमिनस उद्योग ने ल्युमिनस मेधावी छात्र छात्रवृत्ति योजना का ममता भरा स्पर्श ऐसी छात्राओं को दिया है। पिछले शैक्षणिक सत्र में विकास खंड गगरेट की पच्चीस छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत लेने के बाद मेधावी छात्राओं की खोज के लिए रविवार को भी खंड स्तर पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में विकास खंड गगरेट के 23 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की नौवीं कक्षा की 211 छात्राओं ने भाग लिया। विभिन्न मानकों पर खरा उतरने वाली पच्चीस छात्राएं इस साल भी इस छात्रवृत्ति योजना की हकदार होंगी। अंकुर संस्था के सहयोग से चलाई जा रही इस योजना के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन देखने आईं संस्था की मनीषा मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2016 में अंकुर संस्था के सहयोग से ल्युमिनस उद्योग द्वारा निर्धन परिवारों की मेधावी छात्राओं के लिए यह छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई थी। इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आठवीं कक्षा की उन छात्राओं का ही चयन किया जाता है, जिन्होंने साठ प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं।