गुरुकुल स्कूल में मनाया एक्टिविटी डे

हमीरपुर – गुरुकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर में एक्टिविटी डे धूमधाम से मनाया गया। बचत भवन हमीरपुर में छात्रों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही लूटी। स्कूल के चारों सदनों ने पंजाबी, पहाड़ी व हिंदी गानों पर खूब धमाल मचाई। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में स्कूल के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता अश्वनी शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की राष्ट्रीय गान से शुरुआत की गई। समारोह में स्कूल के चारों सदनों सरोजनी, इंदिरा, लक्ष्मी तथा कल्पना के जूनियर व सीनियर छात्रों ने सोलो व गु्रप डांस में अपने जलवे दिखाए। छात्रों ने हिमाचली, राजस्थानी, पंजाबी, संस्कृति व फिल्मी गीतों की धुनों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जूनियर ग्रुप में कल्पना सदन प्रथम, इंदिरा संदन द्वितीय व सरोजनी और लक्ष्मी सदन तृतीय स्थान पर रहा। सीनियर सोलो डांस में लक्ष्मी सदन प्रथम, सरोजनी सदन द्वितीय और इंदिरा व कल्पना सदन तृतीय स्थान पर रहा। सीनियर गु्रप डांस में कल्पना सदन प्रथम, इंदिरा संदन द्वितीय और सरोजनी व लक्ष्मी सदन तृतीय रहा। मुख्यातिथि व स्कूल प्रधानाचार्य रविंद्र पुरी ने विजेता छात्रों को बधाई दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आदित्य, नितिन, भावना, सानिका, अनुष्का, अंकिता, सानिका, आंकाक्षा, साक्षी, दीपिका, रिया, काजल, सुषमिता, अंकिता, अलिशा, कृतिका, अंक्षिका, कृति, श्रुति, पीयूष, नितिन, शिवानी, विशाल, मुकुल, हर्षित, प्रेरणा, साधिका, मानव, दिपेंद्र, तुषार, कार्तिक, साहिल प्रेमी, राजन, ईशान, आयुष, शुभम, कल्पना, ईशिता पुरी, अन्नदिता, संजना, अंकित, तानिया, वंशिका, सिया, प्रियंका, साक्षी, अंबिका, अंशिका आदि छात्रों ने भाग लिया