गुरूग्राम में नगर निगम चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी

चंडीगढ़ —  गुरूग्राम नगर निगम चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। रविवार को 558884 मतदाता 202 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन मतदाताओं में 292938 पुरूष तथा 265946 महिला मतदाता शामिल हैं। चुनाव के लिये सभी पोलिग पार्टियां अपने-अपने बूथो के लिए रवाना हो चुकी हैं । मतदान ईवीएम पर करवाया जाएगा। मतदान रविवार को प्रातः 7ः00 बजे शुरू हो जाएगा और सांय 5ः00 बजे तक होगा। मतदान खत्म होते ही संबंधित मतदान केंद्र पर मतगणना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मतदान शुरू होने से पहले माक पोल किया जाएगा। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सम्पन्न करवाने के लिए 1794 पोलिंग आफिसर लगाए गए हैं। मतदान में लगभग 1600 इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। रिर्टंनिंग अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि निगम चुनाव के लिए कुल 546 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिन पर 546 प्रैजाइडिंग ऑफिसर तथा 56 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। मतदान शांतिपूर्ण हो यह सुनिश्चित करने के लिए 51 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। सभी दस्तावेजों की जानकारी हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।