गुस्से का शिकार

संजय लीला भंसाली की अगली पीरियड ड्रामा फिल्म ‘पद्मावती’ का फर्स्ट लुक गुरुवार को जारी हो गया है। फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे अभिनेता रणवीर सिंह ने फिल्म के फर्स्ट लुक को अपने ट्विटर पर शेयर किया और इसके कैप्शन की वजह से उन्हें ट्विटर यूजर्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे रणवीर सिंह ने ट्वीट में फिल्म के दो पोस्टर शेयर किए और एक के कैप्शन में लिखा, मल्लिका-ए-चित्तोड़, पद्मावती रणवीर के इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया और कहा कि रणवीर को रानी पद्मावती को मल्लिका नहीं लिखना चाहिए था। कई यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया तो कुछ ने रणवीर को भला-बुरा कहने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रणवीर ने रानी पद्मावती को मल्लिका क्यों लिखा, इसे लेकर कई समझदार यूजर्स ने वजह भी बताई। यूजर्स ने ट्वीट किए और लिखा कि फिल्म में रणवीर का किरदार मुस्लिम शासक अलाउद्दीन खिलजी का है, इस हिसाब से रणवीर, रानी पद्मावती को मल्लिका ही बोलेंगे।