गैस सिलेंडर महंगा 74 रुपए बढ़े दाम

By: Sep 2nd, 2017 12:40 am

newsशिमला – केंद्र सरकार ने लोगों को झटका देते हुए रसोई गैस के दामों में एक साथ भारी बढ़ोतरी की है। केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस के दामों में करीब 74 रुपए की बढ़ोतरी गई गई है, वहीं कामर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम भी 117 रुपए बढ़ाए गए हैं। केंद्र सरकार के इस फैसले से आम जनता पर महंगाई की मार पड़ेगी। तेल कंपनियों द्वारा रसोई गैस की कीमतों में की गई बढ़ोतरी के चलते अब हिमाचल में भी गैस के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। घरेलू गैस के साथ-साथ कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ा दिए हैं। केंद्र सरकार रसोई गैस पर सबसिडी खत्म करने जा रही है। इसके लिए रसोई गैस के दामों को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जा रहा है। हालांकि पहले सरकार ने पहली जुलाई, 2016 से हर माह दो रुपए घरेलू सिलेंडर पर बढ़ाने का फैसला किया था, लेकिन इसके बाद इसी साल 30 मई को सरकार तेल कंपनियों को चार रुपए प्रति माह सिलेंडर के दाम बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इस दर से सरकार का अगले साल वित्त वर्ष 2018 के अंत तक गैस सबसिडी खत्म करने का टारगेट था, लेकिन इस बीच केंद्र सरकार ने गैस के दामों में एक साथ 74 रुपए की बढ़ोतरी घरेलू गैस सिलेंडरों पर की है। गैस की ये कीमतें पहली सितंबर से प्रभावी हो गई हैं। इस तरह  शिमला में अब 74 रुपए घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा। पहले राजधानी में 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत 563 रुपए थी, वहीं अब नई कीमतों के लागू होने के बाद शिमला में सबसिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 637 रुपए हो गई है। ग्राहकों को रसोई गैस की बुकिंग के दौरान इसकी कीमत चुकानी होगी। हालांकि सरकार इस सिलेंडर पर सबसिडी देगी,  जो कि सीधे ग्राहक के बैंक खाते में जाएगी। ग्राहकों को उनके बैंक से जुड़े खाते में सबसिडी के तौर पर 146.71 रुपए री-इंबर्स किए जाएंगे। हालांकि इससे पहले अगस्त माह में ग्राहकों को शिमला में 79.94 रुपए की सबसिडी री-इंबर्स की गई थी, जो कि अब बढ़कर 146.17 रुपए होगी।

घर तक डिलीवरी के 50 रुपए एक्स्ट्रा

ग्राहकों को अपने घर तक सिलेंडर पहुंचाने के लिए प्रत्येक सिलेंडर के लिए लेबर चार्ज 50 रुपए अतिरिक्त देना होगा। केंद्र सरकार ने घरेलू सिलेंडर के साथ ही 19.2 किलोग्राम के कामर्शियल सिलेंडर भी 117 रुपए बढ़ाया गया है। यह सिलेंडर अब शिमला में 1158 रुपए में मिलेगा। एकाएक की गई इस भारी बढ़ोतरी से गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों को दिक्कतें बढ़ेंगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App