ग्रामीण बैंक की शाखा का शुभारंभ

बिझड़ी/महारल  —  बड़सर विधानसभा के अंतिम छोर पर बसे घोड़ी धवीरी में 263वीं व हमीरपुर की 13वीं  हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा का उद्घाटन सांसद अनुराग ठाकुर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यूपीए  सरकार  के  समय एक बैंक ब्रांच खोलने के लिए तीन से चार वर्ष लग जाते थे, लेकिन वर्तमान में तीन वर्ष के अंदर ही उनके हलके में 33 बैंक खोले गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के अंतर्गत बिना गारंटी के लोन दिए जा रहे हैं तथा  जनधन योजना भी मोदी सरकार की ही देन है। इस योजना के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को बैंक से जोड़ने तथा जीरो बैलेंस से खाता खोलने का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत कुल 28 करोड़ खाते खेले जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि ऊना से हमीरपुर रेलवे लाइन के लिए 2800 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। बिटिया हत्या मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया का कहना है कि लूटपाट व हत्या जैसी घटनाएं आम होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि इस गंभीर मामले को उन्होंने लोकसभा में उठाया व इस पर सीबीआई की इन्कवायरी करवाई। इसके परिणाम सभी के सामने हैं। सीबीआई जांच में आठ पुलिस वाले सलाखों के अंदर पहुंचे हैं। शिक्षा लोन पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिन परिवारों की आय चार लाख सालाना है, उन्हें बिना ब्याज से ऋण दिया जाता है तथा नौकरी या रोजगार मिलने पर ही अदायगी का प्रावधान है। इस अवसर पूर्व विधायक बलदेव शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमलनयन शर्मा, समैला सिद्धचानो सच्ची सरकार के महंत चमन लाल, राजेश सहगल, जिला परिषद सदस्य महिला मोर्चा अध्यक्ष माया शर्मा, बैंक अध्यक्ष सतीश कुमार चावला, बैंक प्रबंधक कांता, मैहरे बैंक प्रबंधक राजेश वर्मा, पंचायत प्रधान स्नेहलता, कुलदीप ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।