घंडीर में बच्चों का राशन लूट ले गए चोर

बरठीं – पंचायत घंडीर में एक ही रात में चोर तीन ताले तोड़कर बच्चों का खाने का सामान तथा नकदी उड़ाकर ले गए। चोरों ने राजकीय प्राथमिक केंद्र व माध्यमिक पाठशाला मलारी, राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला घंडीर, आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी बल्हसीणा के ताले तोड़ दिए, जबकि चोर शुक्रेश्वर महादेव मंदिर से गल्ला उठाकर ले गए हैं। चोर स्कूलों में बच्चों को दिया जाने वाला खाद्य सामग्री को उठाकर ले गए हैं। जानकारी के मुताबिक चोर ने मलारी स्कूल में बच्चों को दोपहर के भोजन के लिए रखी गई दालें व अन्य खाद्य सामग्री भी चोरी करके ले गए हैं। जब शिक्षक सुबह स्कूल पहुंचे, तो उन्होंने स्कूल के ताले टूटे हुए देखे। स्कूलों में बच्चों को दोपहर के समय दिया जाने वाले भोजन के लिए रखी गई खाद्य साम्रगी भी गायब थी। स्कूलों में चोरी होने की शिकायत केंद्र मुख्य शिक्षिका व्यासा देवी घंडीर तथा मुख्याध्यापिका माध्यमिक पाठशाला मलारी रत्नी देवी ने पुलिस थाना तलाई में दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि सभी कमरों एवं रसोई घर के ताले जब सुबह देखे गए तो टूटे हुए पाए गए। थाना प्रभारी तलाई कर्म सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।