चंडीगढ़ में आप विधायक गिरफ्तार

सीएम आवास को घेरने वाले विधायक बोले, सीएम की हो सीबीआई जांच

चंडीगढ़ —  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह के आवास को घेरने जा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को सोमवार को हिरासत में ले लिया गया। विपक्ष के नेता सुखपाल खेहरा की अगवाई में पार्टी के कई विधायक तथा पदाधिकारी सीएम आवास को घेरने के लिए विधायक होस्टल से निकल रहे थे, तो गेट पर ही उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस तथा विधायकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।  श्री खेहरा ने कहा कि कैप्टन अमरेंदर सिंह के खिलाफ लुधियाना सिटी सेंटर घोटाले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। विजिलेंस विभाग ने इस मामले में मुख्यमंत्री को क्लीन चिट दे दी थी, क्योंकि अकाली सरकार ने इस मामले की क्लोजर रिपोर्ट फाइल करा दी थी, लेकिन मोहाली की एक अदालत ने इसे खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को इस सरकार से बहुत उम्मीद थी कि उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरेगी,  लेकिन कांग्रेस सरकार ने निराश किया। लोगों से किए गए वादे अब तक पूरे नहीं हुए तथा किसानों का आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। श्री खेहरा ने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते  हुए कहा कि खनन मामले में फंसे बिजली मंत्री राणा गुरजीत सिंह के खिलाफ निष्पक्ष जांच करने की  बजाय एक बोगस आयोग गठित कर दिया, जिसने सच्चाई उजागर करने  की बजाय मंत्री को क्लीन चिट दे दी। इस सरकार तथा पिछली अकाली सरकार में कोई फर्क नहीं है। श्री सिंह को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए।