चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

बिलासपुर —  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में स्थानीय पुलिस के अलावा 1000 से भी ज्यादा कर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इसके साथ ही रैली में आने वाले लोगों के लिए पर्याप्त पेयजल सुविधा उपलब्ध के लिए चयनित स्थानों पर अतिरिक्त नल लगाने तथा पेयजल को स्टोरेज किया जाएगा। पेयजल को लेकर आईपीएच के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। विद्युत, वाहन पार्किंग, शिलान्यास स्थल व विशिष्ट व अति विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन सहित 20 से भी अधिक मुद्दों पर गहनता से चर्चा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिला के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर गुरुवार को उपायुक्त बिलासपुर ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में बचत भवन में जिला के उच्चाधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कोठीपुरा में बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान के लूहणु मैदान में शिलान्यास समारोह तथा रैली के संदर्भ में व्यापक चर्चा की गई। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपते हुए आह्वान किया कि सभी अधिकारी सौंपी गई जिम्मेदारियों का आपसी तालमेल से निर्वहन करें। उपायुक्त ने कहा कि समारोह में आने वाले लोगों के लिए पर्याप्त पेयजल सुविधा उपलब्ध के लिए चयनित स्थानों पर अतिरिक्त नल लगाने तथा पेयजल को स्टोरेज करने के लिए आईपीएच के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। बैठक में विद्युत, वाहन पार्किंग, शिलान्यास स्थल व विशिष्ट व अति विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन सहित 20 से भी अधिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके उपरांत उपायुक्त ने सभी जिला अधिकारियों के साथ एसपीजी अधिकारियों के साथ मिलकर समारोह स्थल का जायजा भी लिया और एसपीजी के अधिकारियों ने इंडोर स्टेडियम लूहणू में जिला प्रशासन व सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के आगमन के संदर्भ में प्रोटोकॉल संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एआईजी एसपीजी संजीव कुमार, एसपी बिलासपुर अंजुम आरा, एसपी सीआईडी सुरेंद्र शर्मा, एडीएम विनय कुमार, एसी टू डीसी राजेश धीमान, डीएसपी सोमदत्त व डीएसपी सीआईडी मनोहर लाल और समस्त उपमंडलाधिकारी व तहसीलदार, एसपीजी व सीआईडी के अन्य अधिकारियों सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे।