चांदी 300 रुपए महंगी

नई दिल्ली — वैश्विक स्तर पर रही गिरावट और घरेलू स्तर पर ऊंचे भाव के कारण ग्राहको के जेवराती खरीद में कोताही बरतने से सोना 50 रुपए फिसलकर 30550 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी की चमक बरकरार रही और यह 300 रुपए की छलांग लगाकर 42000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। गत कारोबारी दिवस सोना 200 रुपए चमककर नौ नवंबर, 2016 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था। विश्लेषकों का कहना है कि उत्तर कोरिया की चिंता और अमरीका की मुद्रास्फीति दर में आई कमी से पीली धातु को वैश्विक बाजार में बल मिला है, लेकिन फिलहाल इस पर मुनाफावसूली का दबाव है। इसके अलावा दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर के टूटने से भी सोने की गिरावट थमी है।