चार दिन बाद निफ्टी फिसला, सेंसेक्स में तेजी कायम

मुंबई — वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच लगभग पूरे दिन अच्छी मजबूती में रहने के बाद आखिरी डेढ़ घंटे में हुई बिकवाली से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी चार दिन की गिरावट खोता हुआ बुधवार को 13.75 अंक फिसलकर 10079.30 अंक पर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी अंतिम डेढ़ घंटे के बिकवाली से दबाव में आ गया। हालांकि, यह अंततः गत दिवस के मुकाबले 27.75 अंक चढ़कर सात अगस्त के बाद के उच्चतम स्तर 32186.41 अंक पर बंद होने में कामयाब रहा।