चीनी-गेहूं-खाद्य तेलों में नरमी, गुड़ महंगा

नई दिल्ली— अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही गिरावट के बीच सुस्त स्थानीय ग्राहकी से मंगलवार को दिल्ली थोक जिंस बाजार में अधिकांश खाद्य तेलों में भाव लुढ़क गए। इसके अलावा अधिकांश दालों, चीनी और गेहूं के दाम भी गिर गए, जबकि गुड़ महंगा हो गया और चना टिका रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का दिसंबर वायदा 35 रिंगिट फिसलकर 2770 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। स्थानीय बाजार में मांग घटने से बिनौला तेल और पाम ऑयल 100-100 रुपए, सोया रिफाइंड 70 रुपए, सोया डिगम 50 रुपए और सरसों तेल 20 रुपए प्रति क्विंटल सस्ता हो गया।