चुनाव में इस्तेमाल होंगी 11550 मशीनें

By: Sep 18th, 2017 12:15 am

हिमाचल में बंगलूर से आ रही दो हजार की आखिरी खेप; वीवीपैट से पता चलेगा, किसको दिया वोट

newsशिमला – हिमाचल प्रदेश में होने वाली विधानसभा चुनाव में इस दफा ईवीएम पर बटन दबाने के साथ मतदाता को वीवीपैट का भी इस्तेमाल करना होगा। राज्य के निर्वाचन में 11550 वीवीपैट (वोटर वेरिफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार अधिकांश वीवीपैट मशीनें प्रदेश में आ चुकी हैं और आखिरी खेप में दो हजार मशीनें आनी शेष हैं। इन मशीनों को बंगलूरू से मंगवाया गया है, जो कि कांगड़ा जिला के लिए होंगी। जानकारी के अनुसार प्रदेश में मतदाताओं को वीवीपैट के बारे में जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान को शुरू किया जा रहा है। प्रदेश का निर्वाचन विभाग 20 सितंबर से राज्य भर में इन मशीनों के बारे में मतदाताओं को जागरूक करेगा ताकि वोट का इस्तेमाल करने के साथ इन मशीनों से वोटर अपने दिए वोट को जान सके कि उसने किसे वोट दिया है।उत्तर प्रदेश चुनाव में ईवीएम को लेकर उठे संशय और विवाद के बाद भारत के निर्वाचन आयोग ने वीवीपैट की व्यवस्था शुरू की है और हिमाचल प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा। हिमाचल के साथ गुजरात में भी चुनाव होने हैं,लिहाजा दोनों राज्यों में इस व्यवस्था को अपनाया जाएगा, ताकि मतदाताओं को किसी भी तरह का संशय न रहे। सूत्रों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के निर्वाचन विभाग की एक टीम बंगलूर गई हुई है, जो  वहां से वीवीपैट मशीनें लेकर आएगी। यहां दो हजार मशीनों की कमी रह गई है जिनका इस्तेमाल कांगड़ा जिला में किया जाएगा। शेष मशीनें यहां पर पहुंच चुकी हैं जिनकी चैकिंग का काम किया जा रहा है। ईवीएम के साथ ये मशीनें भी मतदान पूरा होने के बाद स्ट्रांग रूम में रख दी जाएंगी और इन पर भी सीसीटीवी से पूरी निगाह रहेगी। राज्य में इस समय निर्वाचन विभाग ने 7479 मतदान केंद्र चिन्हित कर रखे हैं।  उनके अपने सर्वे के मुताबिक इतने केंद्र चिन्हित हैं, लेकिन जरूरत के हिसाब से इनकी संख्या बढ़ भी सकती है।

ऐसे मिलेगी पर्ची…

ईवीएम में बटन दबाने के बाद मतदाता को वीवीपैट मशीन को भी देखना होगा क्योंकि इसमें उसके द्वारा दिए गए वोट का उसे पता चलेगा। एक पर्ची इस मशीन से निकलेगी, जिससे मतदाता द्वारा दबाए गए बटन के बारे में पता चलेगा, जिसमें चुनाव चिन्ह सामने आएगा। इसके साथ ही पर्ची ड्रॉप बॉक्स में चली जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App