चोकी को मिली पीएचसी

By: Sep 29th, 2017 12:10 am

NEWSपांवटा साहिब— गिरिपार के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़वास के गांव चोकी मृगवाल में रोजगार सृजन व संसाधन संचालन बोर्ड के चेयरमैन हर्षवर्धन चौहान ने करीब एक करोड़ से अधिक की लागत की दो योजनाएं जनता को समर्पित की। उन्होंने गांव के लिए 71 लाख से बनी उठाऊ पेयजल और 35 लाख से बने प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के नए भवन का उद्घाटन किया। इन सौगातों के लिए ग्रामीणों ने हर्षवर्धन चौहान का आभार प्रकट किया। प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र खुलने से लोगों में खुशी है। लोगों ने बताया कि उन्हें 10-15 किलोमीटर दूर इलाज के लिए जाना पड़ता था जो की बड़ी समस्या थी। बरसात में बड़ी  मुश्किल होती थी पर अब स्वास्थ्य उपकेंद्र खुलने से हम घर द्वार ही इलाज करवा सकते हैं। वहीं उठाऊ पेयजल से गांव में पीने के पानी की समस्या भी दूर  हो जाएगी। काफी सालों से पानी के लिए ग्रामीण दिक्कत महसूस कर रहे थे। उठाऊ पेयजल योजना के शुरू होने से 1500 से लोग लाभान्वित होंगे। उसके बाद गांव की महिलाओं व स्थानीय लोगों ने शॉल भेंटकर हर्षवर्धन चौहान को सम्मानित किया। इस मौके पर हर्षवर्धन चौहान जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस द्वारा किए गए शिलाई में विकास के कार्यों को गिनवाया और 2017 के चुनाव की तैयारी के आदेश बूथ स्तर से करने के लिए दिए। जल्दी ही खजियार-बड़वास-चौकी मृगवाल रोड को पक्का किया जाएगा। इस मौके पर कफोटा ब्लॉक अध्यक्ष मामराज, पूर्व बीडीसी चैयरमैन अमर सिंह कपूर, कफोटा ब्लॉक सचिव भगवान सिंह, बड़वास पूर्व प्रधान मीत सिंह, पूर्व प्रधान राम लाल चौहान, जय सिंह चौहान, आईपीएच एसडीओ विक्रम सिंह, जेई वीरेंद्र सिंह,  एसडीओ ललित शिलाई, युवा कांग्रेस महासचिव अनिल शर्मा, समाजसेवी दयाल सिंह चौहान, लाल सिंह पूर्व प्रधान ,रंजीत सिंह, अतरो देवी, शुपी देवी, रक्षा देवी, कांता देवी, विजरा देवी, रीता देवी, नीलम कुमारी, मंगो देवी, शिला देवी  सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App