चौथे नवरात्र पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

शिमला – शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मंदिरों में माता रानी के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। शिमला के मंदिरों में देवी मां के चौथे स्वरूप माता कूष्मांडा की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान सुबह से मंदिरों में काफी संख्या में भक्त  कतारों में दर्शनों के लिए खडे़ रहे। नवरात्र के अवसर पर सबसे ज्यादा भीड़ शिमला के प्रसिद्ध शक्ति पीठ तारादेवी और कालीबाड़ी मंदिर में जमा हो रही है। इस बार नवरात्र के उत्सव को खास बनाने के लिए शिमला के कालीबाड़ी मंदिर में दुर्गा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। हर बार नवरात्र में मां दुर्गा की मूर्तियां तो यहां स्थापित की ही जाती है, लेकिन यह पहली बार है कि यह  उत्सव मंदिर में किया जा रहा है।  कालीबाड़ी में छठे नवरात्र पर मां  दुर्गा की मूर्ति स्थापना की जाएगी। इस अवसर पर विशेष महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव का आगाज  26 सितंबर को किया जाएगा।  नवरात्र के अवसर पर शिमला के मंदिरों में पूजा-आराधना के साथ ही भंडारों का भी आयोजन किया जा रहा है। शिमला के  उपनगर बीसीएस में नवरात्र के अवसर पर नौ दिनों तक भंड़ारे आयोजित किए जा रहे हैं।

अष्टमी के दिन किया जाएगा मूर्ति विर्सजन

कालीबाड़ी मंदिर में स्थापित होने वाली मां दुर्गा, मां सरस्वती, कार्तिक और गणेश की मूर्तियों का अष्टमी के दिन विशेष पूजा के बाद शिमला शोघी स्थित आईटीबीपी तालाब पर किया जाएगा।