जंगल में प्रापर्टी डीलर का कंकाल

By: Sep 3rd, 2017 12:15 am

डेढ़ साल पहले एकाएक लापता हो गया था मेदराम

newsशिमला — शिमला के समीप तारापुर में एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। कंकाल को बीते शाम को कुछ मजदूरों ने देखा जो कि पाइपें डालने के लिए खोदाई कर रहे थे। इसके समीप ही एक आधार कार्ड, एक मोबाइल फोन भी पाया गया है, जिसके आधार पर इसकी पहचान बदल्देयां के मोहनपुर निवासी मेदराम (61) के तौर पर हुई है, जो अरसे से गायब था। मेदराम की हत्या की गई है या गिरने से उसकी मौत हुई है , इसका अभी पता नहीं चल पाया है। सीआईडी ने कब्जे में लेकर कंकाल को फोरेंसिक जांच के लिए आईजीएमसी भेज दिया है। सीआईडी डीएनए करवाकर यह भी सुनिश्चित करेगी कि यह कंकाल मेदराम का ही या किसी ओर का।  शनिवार को सीआईडी के डीआईजी आसिफ जलाल, डीएसपी धनसुख दत्ता और इंस्पेक्टर वीरेंद्र चौहान सहित फोरेसिक विशेषज्ञों ने  मौके पर पहुंचकर कंकाल और इसकी हड्डियां एकत्र कर कब्जे में ली। कंकाल के समीप ही आधार कार्ड और मोबाइल भी मिला है। वहीं कपड़े भी पास में बरामद हुए हैं। इसके आधार यह पता चला है कि यह शव मेदराम का है ,जो कि बीती साल अप्रैल माह से लापता चल रहा था। मेदराम के भाई और बेटे ने भी कपड़ो से इसकी पहचान की है।   मेदराम प्रापर्टी डीलर था, जो कि बीते साल एक अप्रैल को अचानक लापता हो गया था।   वहीं परिजनों और स्थानीय लोगों ने इसी साल अप्रैल माह में प्रधान गृह सचिव के समक्ष मामला रखा और सीईआईडी की जांच की मांग की। इस पर  इस साल जून 23 को यह जांच सीआईडी को सौंपी गई। स्थानीय लोगों ने मेदराम न्याय मंच का भी गठन कर इसको लेकर आवाज मुखर की और हाल ही में सचिवालय और विधानसभा के घेराव के दौरान भी मेदराम को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठी। इस बीच सीआईडी ने कुछ समय पहले मेदराम की मोबाइल लोकेशन पाई थी, जिसमें उसकी अंतिम लोकेशन तारापुर जंगल में पाई गई थी।  सीआईडी द्वारा मेदराम की  कॉल डिटेल भी खंगाली गई है, जिसके आधार पर पता चला है कि उसकी अंतिम समय में दो से तीन महिलाओं से बातचीत हुई थी।  उधर परिजनों ने मेदराम की हत्या की आशंका जताई है और इसकी गहनता से जांच की मांग की है। हालांकि मेदराम की मौत गिरने से हुई है या उसकी हत्या की गई है रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App