जन समर्थन संग पंकज ने किया परिवर्तन का आगाज

धर्मशाला —  बौद्ध एवं पर्यटन नगरी धर्मशाला में हजारों युवाओं, महिलाओं और लोगों के समर्थन के साथ समाजसेवी एवं युवा नेता पंकज कुमार (पंकू) ने परिवर्तन का आगाज कर दिया है। धर्मशाला के भगत सिंह चौक से दाड़ी तक बड़ी रैली निकाल कर पंकू ने चुनावी हुंकार भर दी है। समाजसेवी एवं युवा नेता पंकज कुमार पंकू क्षेत्र के आम लोगों के सहयोग से लोगों की सेवा करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही यूथ आइकन पंकू ने धर्मशाला के विकास का भी प्लान तैयार कर लिया है। धर्मशाला क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने युवा नेता पंकज कुमार पंकू को चुनावी मैदान में उतारने का रविवार को ऐलान कर दिया है। रैली में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं सहित लोगों ने भाग लिया। यूथ आइकन माने जाने वाले पंकज कुमार पंकू का महिलाओं ने भी पूरजोर साथ दिया है। पंकज कुमार पंकू युवा और जुनूनी होने के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में वर्षों से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीण लोगों और युवाओं के साथ मिलकर कार्य कर सहयोग किया है। दाड़ी मैदान में रैली को संबोधित करते हुए पंकज कुमार पंकू ने कहा कि वह आम लोगों के सहयोग से आगे आए हैं। उन्होंने बताया कि धर्मशाला में आम और जरूरतमंद लोगों को सताने का कार्य किया गया है, लेकिन अब आम लोगों का सीधा संवाद और अपनी समस्याओं को बताने के लिए मौका मिल पाएगा, बिचौलियों को रास्ते में नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि धर्मशाला के विकास के लिए प्लान बनाया गया है, जिसे सभी लोगों की सहभागिता से पूरा करने के प्रयास करेंगे। ग्रामीण स्तर पर लोगों की समस्याओं को जानने और युवाओं को पर्यटन रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने सहित शिक्षा के क्षेत्र में भी धर्मशाला को जोड़ने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सीयू का निर्माण कार्य जल्द से जल्द करवाने, क्षेत्र को स्वच्छ करने, नशे से दूर करने, पार्किंग व पेयजल की उचित व्यवस्था करने और धर्मशाला का मात्र बातों की बजाय सही शब्दों में सौंदर्यीकरण किए जाने को कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों के समस्याओं और विचारों को जानने के लिए कमेटी तैयार की जाएगी, जिसमें हर गांव के सहभागिता और सहयोग से विकास का खाका तैयार किया जाएगा।