जल्द फीस वापस करें कालेज

निजी बीएड कालेजों को लौटानी होगी बढ़ाकर वसूली रकम

शिमला  —  प्रदेश के निजी बीएड कालेजों पर सरकार ने शिकंजा शुरू कर दिया है। राज्य सचिवालय में जारी बैठकों के दौर के बाद सरकार ने साल 2015 के बीएड बैच से अधिक वसूली गई फीस को रिफंड करने का फैसला लिया है। सरकार ने साल 2015-17 के बैच की फीस को संशोधित करने के इन आदेशों में निजी बीएड कालेजों में साल 2015-17 के बैच की दूसरे साल की  फीस तय की थी, लेकिन कई कालेजों में छात्रों से अधिक  फीस वसूली गई। अब इन निजी बीएड कालेजों को अब अधिक वसूली गई फीस विद्यार्थियों को लौटानी पड़ेगी। तय किया गया था  कि बीएड के अन्य बैच से दो साल की फीस 84 हजार 870 रुपए ही वसूली जाएगी। सूत्र बताते हैं कि साल 2015-17 के बैच से निजी कालेजों ने दूसरे साल भी 45 हजार रुपए वसूलना शुरू कर दिया। इसके चलते सरकार को इस बैच के लिए फीस को संशोधित करना पड़ा। ऐसे में जिन संस्थानों में विद्यार्थियों से दूसरे साल की फ ीस भी 45 हजार वसूली गई, उन्हें अब तय फीस से अधिक वसूली गई फीस वापस की जाएगी। उधर, उच्च शिक्षा निदेशालय ने सरकार से आदेश प्राप्त होते ही राज्य विश्वविद्यालय सहित निजी बीएड कालेजों को संशोधित फीस स्ट्रक्चर से अवगत करवा दिया है। विद्यार्थियों से अधिक वसूली गई फीस को रिफंड करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।