जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने सुनीं जनसमस्याएं

By: Sep 29th, 2017 12:00 am

अल्मोड़ा— सरकार जनता के द्वार की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्रीवास्तव ने गुरुवार को खत्याड़ी जन मिलन केंद्र में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें प्राप्त हुई उसका निस्तारण एक निश्चित अवधि के अंतर्गत किया जाएगा। इस चौपाल में 17 शिकायतें प्राप्त हुईं, जो पेयजल, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा से जुड़ी हुई थीं। जिलाधिकारी ने राजकीय उमा विद्यालय तलाड़ की पेयजल समस्या को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस योजना में जो भी धनराशि व्यय होगी, उसकी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। साथ ही शिकायत कर्ता बंसती देवी के आवेदन पत्र पर उन्होंने कहा कि उनके भवन में ड्रेनेज का जो पानी की समस्या है।  होली एंजल स्कूल के पास पानी के रिसाव को बंद करने के लिए उन्होंने अधिक्षण अभियंता जल संस्थान को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अनेक आवेदन कर्ताओं ने भारी वर्षा के कारण पैदल मार्ग टूटने एवं आवासीय भवनों को हुए नुकसान की शिकायत की इस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निरीक्षण करने के निर्देश  दिए। इसमें कई लोगों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App