जीएसटी पर तीनों बेटियों के नाम

मोदी सरकार के कार्यकाल में लागू हुए ‘गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स’ यानी जीएसटी से लोग इतने प्रभावित हुए हैं वे चाहते हैं कि इस व्यवस्था को आने वाली पीढि़यां भी याद रखें। गुजरात के सूरत की एक महिला को जीएसटी की व्यवस्था इतनी भा गई कि उसने अपनी तीनों नवजात बेटियों का नाम उन्होंने जी, एस और टी के हिसाब से रख दिया। उनकी बेटियों के नाम गारावी, सांची और तारावी हैं। सूरत की कंचन पटेल नाम की इस महिला का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीएसटी, एक टैक्स-एक देश, हम उससे प्रेरित हुए और उसके हिसाब से अपनी बेटियों के नाम रख दिए। यह पहला मामला नहीं है, जहां नवजात का नाम जीएसटी से प्रभावित होकर रखा गया हो। इससे पहले 30 जून की रात जब अगली सुबह जीएसटी लागू किया जाना था, राजस्थान में पैदा हुई एक बच्ची का नाम जीएसटी रख दिया गया। इसी तरह छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर में पहली जुलाई को जन्मी बच्ची का जन्म जीएसटी रखा गया।