जीएसटी व्यवस्था करें दुरुस्त

नई दिल्ली— खुदरा कारोबारियों के प्रमुख संगठन कांफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद से जीएसटी पोर्टल पर हो रही परेशानियों, विसंगतियों, असमानताओं और पोर्टल की अक्षमता को दूर करने के लिए तुरंत कदम उठाने की मांग की है। जीएसटी परिषद की शनिवार को हैदराबाद में होने वाली बैठक से पहले कैट ने शुक्रवार को परिषद के अध्यक्ष एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली से यह आग्रह करते हुए कहा कि जीएसटी पोर्टल को विसंगतियों से मुक्त किया जाए, ताकि व्यापारी आसानी से जीएसटी अनुपालन कर सके। जीएसटी पोर्टल की असफलता और जीएसटी प्रक्रिया में फैले भ्रम ने मिलकर जीएसटी के स्वरूप को विकृत कर दिया है। यदि इस ओर तुरंत कदम नहीं उठाए गए तो व्यापारियों का जीएसटी से मोह भंग होने की संभावना बढ़ेगी। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने श्री जेटली से यह मांग करते कहा कि जीएसटी परिषद अपनी आगामी बैठक में कर एवं प्रक्रिया तथा जीएसटी पोर्टल से संबंधित विषय जो कैट एवं अन्य संगठनों ने उठाए हैं, उन पर गंभीरता से विचार कर कारगर उपाय करें।