जुलाई में उद्योगों ने पकड़ी रफ्तार

आठ प्रमुख उद्योगों का उत्पादन 2.4 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली— इस्पात, प्राकृतिक गैस और बिजली का उत्पादन बढ़ने के कारण देश की औद्योगिकी धड़कन के प्रतीक आठ प्रमुख उद्योगों का उत्पादन (कोर उत्पादन) इस वर्ष जुलाई में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि में दर्ज किया गया है। सरकार के गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2016 की तुलना में इस वर्ष इसी माह में कोर उत्पादन 2.4 प्रतिशत तक बढ़ा है। जुलाई, 2016 में यह आंकडा 3.1 प्रतिशत रहा था। जून, 2017 में कोर उत्पादन की वृद्धि 0.8 प्रतिशत दर्ज की गई है। अप्रैल से जुलाई 2017 तक की अवधि में कोर उत्पादन में 2.5 प्रतिशत बढ़त में रहा है। कोर उत्पादन की सूची में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली उद्योग शामिल है।  आंकड़ों में बताया गया है कि जुलाई 2017 में कोयला का उत्पादन 0.7 प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैल से जुलाई, 2017 तक की अवधि में कोयला का उत्पादन 3.3 प्रतिशत की वृद्धि में रहा है। आलोच्य माह में कच्चे तेल के उत्पादन 0.5 प्रतिशत गिरा है, लेकिन इस वित्त वर्ष में अप्रैल से जुलाई तक की अवधि में इसका उत्पादन 0.05 बढ़ा है। मौजूदा वर्ष के जुलाई में प्राकृतिक गैस का उत्पादन 6.6 प्रतिशत और अप्रैल से जुलाई 2017 तक की अवधि में 0.7 प्रतिशत बढ़ा है। इसी अवधि में उर्वरक का उत्पादन 0.3 प्रतिशत और अप्रैल से जुलाई तक की अवधि में 1.5 प्रतिशत गिर गया है। इस्पात का उत्पादन जुलाई 2017 में 9.2 प्रतिशत और अप्रैल से जुलाई की अवधि में 6.9 प्रतिशत की वृद्धि में रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !