जेल में अब डीएसपी की तबीयत बिगड़ी

शिमला  –  कोटखाई छात्रा दुष्कर्म और हत्या मामले में गठित एसआईटी के सदस्य और ठियोग के पूर्व डीएसपी मनोज जोशी भी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। मामले में सीबीआई जांच का सामना कर रहे मनोज जोशी से पहले आईजी जहूर अल जैदी का भी स्वास्थ्य खराब हो गया था और उन्हें आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था। यहां तक कि उनकी कोर्ट में पेशी भी आईजीएमसी से ही करवाई गई। अब मनोज जोशी  को आईजीएमसी के सर्जरी विभाग में दाखिल किया गया है। आईजीएमसी के एमएस डा. रमेश ने बताया कि मनोज को बुधवार रात को आईजीएमसी लाया गया और उन्हें पेनफुल हर्निया की शिकायत है, जो बुधवार रात को ज्यादा हो गई थी। इसके चलते उन्हें आईजीएमसी में भर्ती किया गया है और फिलहाल मनोज की हालत में सुधार है। उल्लेखनीय है कि कोटखाई में छात्रा दुष्कर्म और हत्या की घटना घटी तो मनोज जोशी के पास ठियोग के डीएसपी का चार्ज था। जब मामला सीबीआई को गया तो एसआईटी के तमाम सदस्यों से पूछताछ हुई मामला कोर्ट तक पहुंचा और इन दिनों आईजी जहूर जैदी, मनोज जोशी और एसआईटी के अन्य सदस्य कंडा जेल में हैं। बताया जा रहा है कि जेल में ही मनोज जोशी को हर्निया की अधिक समस्या हो गई और उन्हें वहां से आईजीएमसी लाया गया, जहां उन्हें सर्जरी वार्ड में एडमिट किया गया है। अभी यह साफ नहीं है कि छुट्टी कब मिलेगी।