टीएमपीए परीक्षा में 3816 पास

एचआरटीसी प्रबंधन ने जारी किया परिणाम, साक्षात्कार नौ से

शिमला — एचआरटीसी में परिवहन बहुउद्देश्यीय सहायकों (टीएमपीए) के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। निगम प्रबंधन ने परिणाम निगम की वेबसाइट में अपलोड कर दिया है। प्रदेश भर से 27,798 उम्मीदवारों ने टीएमपीए के 1300 पदों के लिए लिखित परीक्षा में भाग लिया था। इन उम्मीदवारों में से 3816 उम्मीदवारों  ने टीएमपीए की लिखित परीक्षा पास की है। यह परीक्षा 17 सितंबर को ली गई थी। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। यह साक्षात्कार शिमला के तारादेवी में नौ अक्तूबर से तीन नवंबर तक मूल्यांकन के आधार पर आयोजित किए जाएंगे। एचआरटीसी रोजाना 100 से 150 उम्मीदवारों के साक्षात्कार लेगा। उम्मीदवार तीन अक्तूबर से कॉल लैटर निगम की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। निगम प्रबंधन  ने इन पदों के लिए ली जाने वाली लिखित परीक्षा के लिए प्रदेश भर में कुल 84 परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे। टीएमपीए की नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, जिसमें एचआरटीसी को करीब 35 हजार के करीब आवेदन प्राप्त हुए थे। मंडलीय प्रबंधक अनिल सेन ने बताया कि टीएमपीए के लिए ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर मैरिट लिस्ट जारी कर दी गई है।  नौ अक्तूबर से तीन नवंबर तक सफल रहे उम्मीदवारों के दस्तावेजों का मूल्यांकन होगा।  इसके लिए सभी उम्मीदवारों को दस्तावेज साथ लाने होंगे।

अब 15 नंबर के लिए की जाएगी दस्तावेजों की जांच

लिखित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को मूल्यांकन के आधार पर 15 नंबर मिलेंगे। इसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पर 2.5 अंक, पिछड़े वर्गों के उम्मीदवारों को एक, भूमिहीन परिवारों के बच्चों को एक नंबर, बेरोजगारी प्रमाण पत्र के आधार पर एक, 40 प्रतिशत विकलांग उम्मीदवारों को एक, एनएसएस, एनसीसी राष्ट्रीय खेल में भाग ले चुके उम्मीदवारों को एक, बीपीएल परिवारों से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों को दो, विधवा और एकल नारी को एक, सिंगल गर्ल चाइल्ड को एक, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से छह महीने की ट्रेनिंग वालों को एक व सरकारी क्षेत्र में पांच साल तक अनुभव रखने वालों को 2.5 नंबर मिलेंगे।