टेबल टेनिस टूर्नामेंट में छाए कान्वेंट के होनहार

मोहाली — सीबीएसई क्लस्टर 18वां टेबल टेनिस टूर्नामेंट शनिवार को यहां सेंट सोल्जर इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल, मोहाली में तीन रोमांचक दिनों के बाद संपन्न हो गया। टूर्नामेंट छह सितंबर को शुरू हुआ था। यह सभी प्रतिभागियों के लिए खुश मिजाजी, मित्रता,  कुछ नया सीखने और साझा करने का एक अद्भुत अनुभव था। तीन दिनों तक यहां एथलैटिक, सौहार्दपूर्ण, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और साहस की भावना का माहौल बना रहा। सीबीएसई के संयुक्त निदेशक, खेल,  पुष्कर वोहरा ने मुख्य अतिथि के तौर पर छह सितंबर को टूर्नामेंट का उद्घाटन किया था, जबकि अंतिम मैच के बाद शनिवार को टूर्नामेंट का समापन, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता एवं चीफ  कोच, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, भावानी मुखर्जी द्वारा किया गया था। फाइनल मैच में सेंट सोल्जर इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल,  फेज-सेवन मोहाली की टीम ने दुर्गा पब्लिक स्कूल,सोलन को हराया।  समारोह की शुरुआत, सेंट सोल्जर स्कूल की प्रिंसीपल विनेंदर टिवाना के स्वागत भाषण से हुई, जबकि समापन मेजबान विद्यालय के छात्रों द्वारा जय हो गीत के साथ हुआ। स्कूल की वाइस प्रिंसीपल अंजली शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।