ट्राई पहुंचा जियो एयरटेल विवाद

नई दिल्ली— इंटरकनेक्शन शुल्क को लेकर दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के बीच जारी विवाद अब भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के पास पहुंच गया है। जियो ने एयरटेल पर आरोप लगाया है कि उसने आईयूसी के संबंध में गलत आंकड़े तथा तथ्य पेश करके ट्राई व उपभोक्ताओं की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की है। जियो ने इस संबंध में ट्राई के अध्यक्ष आरएस शर्मा को पत्र लिखा है और आईयूसी के कारण नुकसान होने के एयरटेल के दावे को आंकड़ों के जरिए खारिज करने की कोशिश की है। भारती एयरटेल ने कुछ समय पहले दावा किया था कि आईयूसी की वजह से पिछले पांच वर्ष में उसे कई करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जियो ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा है कि एयरटेल ने गलत तरीके से हासिल लाभ को छिपाने तथा आईयूसी की प्रक्रिया की समीक्षा को प्रभावित करने के लिए गलत आंकड़े पेश किए हैं।