ट्रॉफी को भिड़ेंगे 12 जिलों के 574 खिलाड़ी

रामपुर बुशहर – राज्यस्तरीय अंडर-14 छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में रविवार से शुरू हुई। चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 12 जिलों से आए 574 छात्र खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगे। लगातार हो रही हल्की बारिश के कारण खिलाडि़यों का मार्चपास्ट नहीं हो पाया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रारंभिक शिक्षा निदेशक मनमोहन शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्र स्कूल के प्रधानाचार्य बीडी कश्यप ने मुख्यातिथि को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुतियां दीं। चार दिवसीय राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबाल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, कुश्ती और सांस्कृतिक प्रतियोगिता भी होगी। इस प्रतियोगिता से चयनित हुए खिलाड़ी राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे। इस मौके पर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक राकेश वशिष्ट ने मुख्यातिथि को जिला खेल स्कूल एसोसिएशन (डीएसएसए) की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाडि़यों को खेल भावना से खेलने को कहा। उन्होंने कहा कि खिलाडि़यों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर प्रदेश के सभी जिलों से आए एडीपीईओ भी मौजूद रहे। सहायक शिक्षा निदेशक (शारीरिक शिक्षा) राजेश ठाकुर ने स्वागत भाषण में खेलों को बढ़ावा देने की बात कही। इस मौके पर मंच संचालक रमेश भारद्वाज, हरी चौहान, योगेंद्र चौहान, पद्म बिष्ट, माया सानी, प्रवीन गुप्ता, रविंद्र नेगी, चेतन शर्मा, सुभाष रांझा, विशेषर भलैक, राजेश गुप्ता और अन्य लोग उपस्थित रहे।