डांस हिमाचल डांस पर धमाल

सोलन  – प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए हैं तथा उम्मीद है कि अगले दौर के लिए चयन भी होगा। अक्षिता का कहना है कि डांस हिमाचल डांस प्रतियोगिता में भाग लेना उनका सपना है। बीते एक वर्ष से वह इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने पूरा प्रयास किया है कि प्रस्तुति में किसी प्रकार की कमी न रहे। उम्मीद है कि निर्णायक मंडल को उनका यह प्रयास पसंद आएगा। मीनाक्षी व महक का कहना है कि ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप का यह काफी सराहनीय प्रयास है। दस मंच के माध्यम से प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिला है। इस प्रकार के आयोजनों ने कलाकारों के हौंसले बुलंद होते हैं तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। पूरा ‘दिव्य हिमाचल’ परिवार इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई का पात्र है। महिमा व सिमरन का कहना है कि डांस हिमाचल प्रतियोगिता में  एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देखने को मिली है, लेकिन वह अपने आप को किसी से कम नहीं समझती है। पूरी तैयारी कि साथ वह ऑडिशन देने के लिए आई हैं और इस प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबले तक जाएंगी। अक्षरा का कहना है कि इस प्रतियोगिता से काफी कुछ सिखने को मिलता है। छोटे बच्चों को देख कर प्रेरणा मिलती है कि जब इतनी कम आयु में यह बच्चे इतना बड़ा धमाल कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं। डांस हिमाचल डांस को लेकर वह काफी अधिक उत्साहित हैं तथा इस प्रतियोगिता को जीतने के उद्देश्य से यहां पर आई हैं।