‘डांस हिमाचल डांस’…मंच मिलते ही छा गया हमीरपुर

‘दिव्य हिमाचल’ के इवेंट में प्रतिभागियों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति; छात्रों में डांस का जूनुन, युवाओं की भीड़ऑडिशन में छाया हिम अकादमी स्कूल

हमीरपुर— ‘दिव्य हिमाचल’ के ‘डांस हिमाचल डांस’ ऑडिशन ने पूरे हिमाचल के हुनर को एक मंच प्रदान किया है। इसमें हिम अकादमी विकासनगर हमीरपुर के छात्रों ने भी अपना लोहा मनवाया। गौरतलब है कि बुधवार को अंतरिक्ष मॉल हमीरपुर में हुए ऑडिशन में हैप्स विकासनगर के 45 डे स्कॉलर्ज और 40 हॉस्टलर्ज ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा को बखूबी मंच पर प्रस्तुत किया। विद्यालय की ओर से डांस टीचर कुमारी रुचिका एवं कमल, वीरेंद्र राणा एवं कुमारी मधु छात्रों के साथ मौजूद रहे। प्रधानाचार्या नैना लखनपाल ने छात्रों को डीएचडी के आने वाले परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !