डेरा समर्थकों को लालच नहीं दे रही एसजीपीसी

श्रीआनंदपुर साहिब— एसजीपीसी प्रधान प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर ने कहा कि एसजीपीसी राम रहीम के चेलों को कोई लालच नहीं दे रही है। एसजीपीसी की ओर से धर्म प्रचार की लहर चलाई जा रही है। कोई भी श्रद्धालु सिख पंथ में शामिल हो सकता है। उन्होंने कहा कि सिख धर्म में सभी को शामिल करने का खुला न्यौता है, लेकिन व्यक्तिगत पूजा के लिए सिख धर्म में कोई स्थान नहीं है। एसजीपीसी प्रधान की ओर से पिछले दिनों सड़क हादसे में एसजीपीसी के कर्मचारी दविंदर की मौत के बाद उनकी पत्नी को श्रीगुरु तेग बहादुर कालेज में नौकरी देने का ऐलान किया गया। धर्म प्रचार अभी तीन जोनों में बांटा गया है, जहां प्रचार केंद्र बनाए गए हैं।