ड्राइवर का ध्यान भटकते ही अलर्ट करेगा सॉफ्टवेयर

रिसर्चरों ने एक नया सॉफ्टवेयर खोज निकाला है, जो ड्राइव करते-करते मैसेज भेजने वाले लोगों को पहचानकर उन्हें आगाह करता है। यह नया आर्टिफिशल इंटेलिजेंस सिस्टम कैमरों की मदद से हैंड मूवमेंट पहचानता है और ऐसी एक्टिविटीज को रोकता है, जिससे ड्राइव करते वक्त ड्राइवर डिस्ट्रेक्ट होते हैं। कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू के प्रोफेसर फखरी कैर्रे ने कहा कि इस इन्फार्मेशन का इस्तेमाल कर सड़कों को सुरक्षित बनाया जा सकता है। इसके जरिए कहीं और ध्यान बंटाकर गाड़ी चला रहे ड्राइवरों को आगाह किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे परंपरागत कारों में सेल्फ ड्राइविंग फीचर आते जा रहे हैं, ड्राइवरों का ध्यान बंट जाने की स्थिति में उनका इस्तेमाल कर दुर्घटनाएं रोकने के तरीके अप्लाई किए जा सकते हैं। यह सिस्टम कैमरों का इस्तेमाल कर हाथों के मूवमेंट पहचानता है और देखता है कि कब ड्राइविंग असामान्य हो रही है। यह खतरे को पहचान कर ड्राइवर को इस बारे में सूचित करता है। कैर्रे ने कहा कि अगर कहीं खतरा नजर आता है तो कार थोड़े वक्त के लिए सेल्फ-ड्राइविंग मोड पर जा सकती है, जिससे दुर्घटनाएं रोकी जा सकती हैं। टेक्नोलॉजी में इस्तेमाल हुए ऐलगॉरिदम मशीन लर्निंग टेक्नीक की मदद से तैयार किए गए हैं। ये मैसेज करने, फोन पर बात करने या बैकसीट से कुछ उठाने जैसे एक्शन्स को पहचान लेते हैं। यह एक्शन कितनी देर जारी रहा और ऐसे ही दूसरे फैक्टर्स के आधार पर मामले की गंभीरता को यह सिस्टम आंकता है। इस काम के लिए और इन संकेतों को पहचानने के लिए भारी रिसर्च की गई है। इसमें पलकों का लगातार झपकना, ड्राइवर को नींद आना वगैरह शामिल हैं।