ढली बाइपास पर बनेगा हेलिपैड

शिमला —  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बुधवार को शिमला के समीप ढली वाइपास सड़क पर हेलिपैड की आधारशिला रखी। इसके निर्माण पर सात करोड़ रुपए खर्च होंगे। हेलिपैड में दो हेलिकॉप्टरों के उतरने की सुविधा होगी। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हेलिपोर्ट से राज्य में और अधिक पर्यटन प्रोत्साहित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में सड़क नेटवर्क को बढ़ाया जा रहा है और सड़कों की उपयुक्त मरम्मत की जा रही है, ताकि आम लोगों तथा पर्यटकों को आवागमन की सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पर्यटक गंतव्यों को विकसित किया जा रहा है और मूलभूत सुविधाओं का सृजन किया जा रहा है। उन्होंने थरमाटी कैंची (फागू) में सब्जी मंडी की आधारशिला रखी। उन्होंने चियोग वाइपास सड़क की भी आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बड़े पैमाने पर सब्जी मंडियां खोल रही है ,ताकि किसानों व बागबानों को उनके उत्पाद सब्जी मंडियों तक पहुंचाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें वाजिव दाम मिल सके। मुख्यमंत्री ने चियोग के तुंगेश में राजकीय डिग्री कालेज का लोकार्पण किया और इस कालेज को सरकार के नियंत्रण में लिया। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग के विज्ञान खंड का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रत्येक बच्चे को घर-द्वार के समीप उच्च शिक्षा सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ग्रामीण तथा दूर दराज के क्षेत्रों में कालेज खोले जा रहे हैं तथा स्कूलों को स्तरोन्नत किया जा रहा है। परिणामस्वरूप राज्य की साक्षरता दर आज बढ़ कर 88 प्रतिशत हो चुकी है।

लोगों को सौंपी कौंतीपुल की सौगात

मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत सतोग के कौंती में कौंतीपुल का लोकार्पण किया। बागबानी मंत्री विद्या स्टोक्स तथा स्थानीय विधायक अनिरूद्ध सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।