… तब गले में टमाटर लटाकर खूब नौटंकी करते थे भाजपाई

शिमला —  प्रदेश भर की तरह शिमला में भी जिला शिमला शहरी एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से महंगाई के विरोध में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय में एकत्रित हुए, जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने शेरे-ए-पंजाब  तक रोष रैली निकाल कर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका। यहां पार्टी के प्रवक्ता आईएन मेहता ने कहा कि यूपीए सरकार के समय भाजपा के नेता महंगाई का राग अलापते हुए नहीं थकते थे, लेकिन आज वे नेता कहीं पर भी नजर नहीं आ रहे। तब गले में मिर्च टमाटर डालकर सड़कों पर नौटंकी करने वाले भाजपा के नेता व नेत्रियां ढोंग करते थे ,जिनको आज महंगाई नजर नहीं आ रही।  उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण आम लोगों के घर का बजट गड़बड़ा गया है। आए दिन पेट्रोल व डीजल के दाम मनमाने ढंग से बढ़ा दिए जाते हैं, सब्जी दालों की कीमतें आसमान छूने लगी है । सितंबर 2017 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 54.58 डालर प्रति वैरल है यानी सितंबर 2013 की तुलना में इस महीने 54.89 डालर प्रति वैरल सस्ता है ,जो दिल्ली में 70 रुपए 58 पैसे, कोलकाता में 73 रुपए 25 पैसे, मुंबई में 79 रुपए 62 पैसे प्रति लीटर के भाव में बिक रहा है।  इस मौके पर उपाध्यक्ष हरभजन सिंह भज्जी, जिला शहरी अध्यक्ष प्रदीप सिंह भुल्ला, पूर्व विधायक आदर्श सूद, प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष नरेश चौहान, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशीला नेगी, सुरेंद्र चौहान, मोहिंद्र चौहान, रितेश कपरेट, संजय भंडारी, महेश शर्मा, राजीव राणा, अमित नंदा, भूपिंद्र कंवर, प्रमोद चैहान, जिया लाल बलविंद्र कंवर, शशि वहल, सुरेंद्र गर्ग, पार्षदगण आनंद कौशल, इंद्रजीत सिंह, मीरा शर्मा, कुलदीप, राकेश चैहान, रचना और पूर्व पार्षद शशि शेखर, अलोक पठानिया दीपक रोहाल, दीपक सुंद्रीयाल, संजीव कुठियाला, वेद प्रकाश ठाकुर, वंसी ठाकुर, रंजन भारद्वाज, जितेंद्र धरेंद्र गुप्ता, अनिल बक्शी, अमरजीत रैना, अरुण शर्मा, विनोद भठिया, आशु शिव, देवेंद्र रतन, रवि राणा मौजूद थे।