…तब मैदान में उतरी थीं 34

By: Sep 23rd, 2017 12:40 am

2012 में तीन महिला नेत्रियों को मिली थी जीत, 20 से ज्यादा की जब्त हुई थी जमानत

newsnewsशिमला  – हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2012 में 34 महिला नेत्रियों ने भाग्य आजमाया था। इनमें से मात्र तीन उम्मीदवार ही राष्ट्रीय दलों से विजेता बन सके। अन्य 20 ने जमानत जब्त करवाई, जबकि 11 ने टक्कर भी दी। इस बार फिर महिला नेत्रियां 68 विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में से कई जगह टिकट हथियाने के लिए सक्रिय हो चुकी हैं। हालांकि इन्हें राष्ट्रीय दलों की तरफ से भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रदेश के पिछले चुनावों में महिला वोट बैंक देखते हुए ही बड़े दलों ने महिला नेत्रियों को उतारा था। यही नहीं, कई ऐसे इलाके भी थे, जहां महिला मतदाताओं की संख्या काफी ज्यादा थी। वरिष्ठ नेताओं ने इस नजरिए से भी महिलाओं को टिकट देने की वकालत की थी, ताकि महिला कल्याण के लिए महिला नेत्रियां विधानसभा पहुंचकर और ज्यादा काम कर सकें, मगर मैदान में उतरने के बाद नतीजे ऐसी नेत्रियों के पक्ष में नहीं रहे। इनमें कई महिलाएं निर्दलीय भी खड़ी हुई थीं, जिन्हें बड़े दलों की तरफ से टिकट नहीं दिए गए। चंबा से अनिता ठाकुर थी, जिन्हें मात्र 388 वोट मिले। डलहौजी से आशा कुमारी कांग्रेस के टिकट पर विजेता बनीं, जबकि डलहौजी से ही रेणु चड्ढा भाजपा के टिकट पर 18176 मत ही प्राप्त कर सकी। भटियात से सुदेश कुमारी को सीपीएम ने टिकट दिया था, वह मात्र 960 मत ही ले सकीं। इंदौरा से रीता देवी को बीजेपी ने टिकट दिया था, मगर वह चुनाव हार गईं। फतेहपुर से राजन सुशांत की धर्मपत्नी सुधा सुशांत को टिकट मिला था, मगर वह भी चुनाव हार गईं। एनसीपी ने देहरा से सुषमा देवी को टिकट दिया था, वह 124 मत ही ले सकीं। देहरा से सुलेखा देवी समाजवादी पार्टी के टिकट पर 175 वोट ही ले सकीं। ज्वालामुखी से डा. मधु गुप्ता एआईटीसी के टिकट पर 410 मत ही ले पाईं। नगरोटा से पिंकी देवी बीएसपी के टिकट पर 212 मत, शाहपुर से सरवीण चौधरी भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर आईं। धर्मशाला से कमला पटियाल निर्दलीय खड़ी हुई और 3580 वोट ही ले सकीं। धर्मशाला से ही सुरक्षा देवी लोजपा के टिकट पर 263 मत, पालमपुर से रमा महेंद्रा एचएसपी के टिकट पर 338 मत, कुल्लू से पे्रम लता ठाकुर बतौर निर्दलीय 7256 मत, कुल्लू से सरिता बीएसपी से 392 मत ले सकीं। सुजानपुर से उर्मिल ठाकुर भाजपा के टिकट पर 8853 मत लेकर चुनाव हार गईं। दून से विनोद कुमारी भाजपा के टिकट पर 8584 मत ही ले सकीं। सोलन से कुमारी शीला भाजपा के टिकट पर 19778 मत ले सकीं। चौपाल से सीमा मेहता भाजपा के टिकट पर 4747 मत ही ले सकीं, जबकि ठियोग से विद्या स्टोक्स ने चुनाव जीता। 34 महिलाओं की फेहरिस्त में अन्य प्रत्याशी भी दो हजार का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। रेणु चड्ढा डलहौजी, रीता देवी इंदौरा से, सुधा सुशांत फतेहपुर से, पे्रमलता ठाकुर कुल्लू से, तारा ठाकुर सिराज से, अनिता वर्मा सुजानपुर से, विनोद कुमारी दून से और कुमारी शीला सोलन से


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App