तीन पद…165 ने दिया इंटरव्यू

धर्मपुर —  ग्राम पंचायत रिसोर्स पर्सन के लिए साक्षात्कार देने को गुरुवार सुबह से ही पढे़-लिखे बेरोजगार युवाओं की लाइन लग गई। विकास खंड धर्मपुर में तीन पदों के लिए गुरुवार को साक्षात्कार का आयोजन विकास खंड कार्यालय धर्मपुर में किया गया। इन पदों के लिए आवेदक कम से कम स्नातक पास होना चाहिए था। बावजूद इसके 165 लोगों ने तीन पदों के लिए आवेदन किया और उनमें ज्यादातर लोगों ने साक्षात्कार में भाग लिया। इंटरव्यू देने आए युवाओं में रमेश चंद, राजेश कुमार, वंदना, दीक्षा, राकेश कुमार, धनदेव, राजकुमार, निशा, राहुल, रवि चंद, बंटी, सुरेश, दिनेश आदि का कहना है कि इतनी पढ़ाई करने के बाद भी ऐसे पदों के लिए इंटरव्यू देने आना पड़ रहा है, जहां यह भी तय नहीं है कि वर्ष में कितने दिन का रोजगार दिया जाएगा।  इंटरव्यू देने आए कुछ युवा दिल्ली, चंडीगढ़, बद्दी व नालागढ़ में कंपनियों में नौकरी करते हैं, परंतु सरकारी विभाग में नौकरी की चाह वहां से अवकाश लेकर इंटरव्यू के लिए खींच लाई है।