तीन पोस्टमैन के सहारे जोगिंद्रनगर का काम

जोगिंद्रनगर —  जोगिंद्रनगर पोस्ट आफिस में पोस्टमैन के पद रिक्त होने के कारण क्षेत्र के लोगों को डाक देरी से मिलने के कारण खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बतातें चलें कि जोगिंद्रनगर पोस्ट आफिस के अंतर्गत जोगिंद्रनगर बाजार, मकडै़ना, आरठी, सेरी, कूपड़, शानन, अपरोच रोड, गरोडू, लोअर गरोडू, बालकरूपी, ढेलू, टटानका, घोड़न सहित क्षेत्र का बहुत बड़ा भाग आता है, जहां पर डाक का वितरण किया जाता है। उक्त पोस्ट आफिस में पोस्टमैन के कुल पांच पद हैं। दो पद रिक्त होने के कारण केवल तीन पोस्टमैन ही क्षेत्र के लोगों को अपनी सेवाएं दे पा रहे हैं। इनमें से एक महिला व दो पुरुष पोस्टमैन तैनात हैं। कभी किसी के छुट्टी पर होने के कारण समूचे क्षेत्र की डाक बांटने का कार्यभार केवल दो पोस्टमैन पर ही निर्भर रह जाता है। जानकारी के अनुसार पोस्टमैन के रिक्त दो पदों में से एक पद तो पिछले 10 वर्षों से रिक्त पड़ा है।