तीन साल में आधा भी नहीं बन पाया गिरि पुल

2014 में हुआ था नवादा-मानपुर देवड़ा पुल का शिलान्यास

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब के गिरि नदी पर नवादा-मानपुर देवड़ा पुल का निर्माण कछुआ गति से चल रहा है। तीन साल में पुल का आधा भाग भी बनकर तैयार नहीं हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों की समस्याएं कम नहीं हो रहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल बनकर तैयार हो जाना चाहिए था, लेकिन ठेकेदार के ढुलमुल रवैये से काम आधा भी नहीं हुआ है। इस गति से लगता है कि पुल का निर्माण कार्य पूरा करने में दो साल और लग जाएंगे। लोगों ने विभाग से जल्द इस पुल को पूरा करने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक मानपुर देवड़ा पंचायत के दर्जनों गांवों के अलावा भंगानी, गोजर आदि कई पंचायतों के 20 गांवों के लोगों को इस पुल की सुविधा मिलनी थी। इसके अलावा इस पुल के बनने से पूरे गिरिपार क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलना है। इस पुल के बनने से इस क्षेत्र से पांवटा की दूरी 20 किलोमीटर तक कम हो जाएगी। अभी लोगों को पहले बांगरण पुल से होकर पांवटा जाना पड़ता है। इस पुल के बनने से मानपुर देवड़ा से पांवटा की दूरी आठ किलोमीटर रह जाएगी, लेकिन इस पुल का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। गौर हो कि इस पुल का वर्ष 2014 में शिलान्यास किया गया था। करीब 14 करोड़ रुपए का पुल निर्माण का टेंडर हुआ था। उस वक्त ठेकेदार को इस पुल को 2017 तक समय सीमा में बनकर तैयार करने का समय दिया गया था, लेकिन अभी तक इस पुल का आधा निर्माण भी नहीं हो पाया। मानपुर देवड़ा के पूर्व प्रधान बंगा सिंह समेत ग्रामीणों ने कहा कि इस पुल के निर्माण में देरी हो रही है, जिस कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। बरसात के दौरान यह समस्या अधिक हो जाती है। लोगों का कहना है कि इस पुल के बनने से ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल सकती थीं।

पिल्लर खड़े करने में लग गया वक्त

पांवटा लोक निर्माण विभाग मंडल के अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा ने बताया कि इस पुल का निर्माण कार्य समय पर पूरा हो जाता, लेकिन नदी के नीचे हार्ड रॉक लग गई है, जिससे पिल्लर को खड़े करने में ही काफी समय लग गया। इसके अलावा बरसात में भी नदी में काफी पानी आ जाता है, जिससे बरसात के दौरान तीन महीने तक काम रोकना पड़ता है। अगले एक-डेढ़ साल में पुल का निर्माण कार्य पूरा करवा लिया जाएगा।